मैं कौन हूं: Bharat Kamal

नमस्कार,
मेरा नाम भारत कमल (Bharat Kamal) है मैं हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव Darwa का रहने वाला हूं। अगर पढ़ाई की बात करें तो मैंने Bsc IT किया है।
जीवन के शुरुआती दौर से ही मेरा जुड़ाव इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के साथ रहा है मैं उस दौर से हूं जब मारियो और कॉन्ट्रा जैसी गेम काफी प्रचलित थी।
डिजिटल प्रोडक्ट के जुड़ाव के कारण ही मेरी कंप्यूटर सीखने में रुचि हुई। मुझे आज भी याद है जब मैंने पहली बार कंप्यूटर देखा था। मैं उस वक्त नवी कक्षा में था जब हमारे स्कूल में पहली बार कंप्यूटर बतौर विषय पढ़ाया जाने लगा।
Hindimine.in क्यों शुरू की
मैं आज दो बच्चों का पिता हूं और जब मैं अपने बच्चों को पढ़ाने की शुरुआत की तो मुझे काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
जैसे अधिकतर समय बच्चों को होमवर्क करवाते समय अगर उन्हें “आ की मात्रा के शब्द”, “इ की मात्रा के शब्द”, “उ की मात्रा वाले शब्द” या “बिना मात्रा वाले शब्द” करवाने होते थे, तो उस समय वह शब्द याद ही नहीं आते थे।
तो मेने सोचा के अगर मुझे बच्चों को पढ़ाने में इन दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा हैं, तो शायद मेरी तरह ऐसे बहुत से लोग होंगे जिन्हें ऐसे शब्द ढूंढने और ऐसे ही कई topic बच्चों को पढ़ाने में परेशानी होती होगी।
इसीलिए मैंने हिंदी माइन (Hindimine.in) वेबसाइट शुरू की जिसमें आपको बड़ी आसानी से आ की मात्रा के शब्द, इ की मात्रा के शब्द, उ की मात्रा वाले शब्द या बिना मात्रा वाले शब्द, फलों के नाम, रंगों के नाम, मानव शरीर के अंगों के नाम और हिंदी व्याकरण इत्यादि मिल जाएंगे ताकि आप अपने बच्चों को बिना किसी परेशानी के पढ़ा सकें।